जयपुर। राजस्थान काडर के 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दी गई हैं। आज जारी ताजा सूची के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त को नई जिम्मेदारी के तौर पर आयुक्तालय, जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है। एडीजी अनिल पालीवाल को रेंज जोधपुर/आयुक्तालय जोधपुर का जिम्मा सौंपा गया है। एडीजी आनंद श्रीवास्तव को भरतपुर रेंज, डॉ. प्रशाखा माथुर को रेंज पाली, बिनीता ठाकुर को रेंज जयपुर, सचिन मित्तल को रेंज अजमेर, संजीव कुमार नर्जरी को रेंज उदयपुर/रेंज बांसवाड़ा, डॉ. हवा सिंह घुमरिया को रेंज बीकानेर, एस. सेंगाधिर को रेंज कोटा और विपिन कुमार पाण्डेय को रेंज सीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस लिस्ट के अलावा जिला एसपी, डीआईजी, आईजी की सूचियों को भी इंतजार जारी है। शनिवार को इनकी सूची आने की संभावना बताई जा रही थी, जो अब तक नहीं आई है। माना जा रहा है आज या कल में आईपीएस अधिकारियों की एक और तबादला सूची राजस्थान में जारी हो सकती है।