नई दिल्ली ब्यूरो। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ( Ministry of Skill Development and Entrepreneurshi ) के अंतर्गत आने वाले नेशनल स्किल डेवल्पमेंट कॉपोर्रेशन ( The National Skill Development Corporation ) ने बड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार के रोजगार मुहैया करवाने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में यह महत्त्वपूर्ण कदम है। एन.एस.डी.सी. और बड़े स्टार्टअप्स साथ मिलकर काम करेंगे और इस संबंध में एमओयू भी साइन कर लिए गए हैं।
इस संबंध में आज नेशनल स्किल डेवल्पमेंट कॉपोर्रेशन ( The National Skill Development Corporation ) ने देश की बड़ी स्टार्टअप कंपनियां जिनमें ब्लिंकिट ( Blinkit ), अपना ( Apna ) और क्वैस कॉर्प ( Quess Corp ) के साथ एमओयू साइन किया है। इस एमओयू के अनुसार यह कंपनियां रोजगार देने और स्किल डेवल्पमेंट के प्रशिक्षण का काम करेंगे।
इस पार्टनरशिप का उद्देश्य उद्योगों को प्रशिक्षित कामगार मुहैया करवाना और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी लाना है। सरकार ने इस गठजोड़ में अपना और क्वैस कॉर्प को इसलिए शामिल किया है क्योंकि दोनों कंपनियां जॉब मुहैया करवाने के लिए काम कर रही हैं। इधर ब्लिंकिट ई-कॉमर्स और वेयरहाउस जॉब्स मुहैया करवाने में सक्षम है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एन.एस.डी.सी. के सीईओ वेद मनी तिवारी ने बताया कि, ‘नेशनल स्किल डेवल्पमेंट कॉपोर्रेशन ( The National Skill Development Corporation ) इस योजनांतर्गत डिजाइन और इम्पलीमेंट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के आयोजन करेगा, ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित कामगारों और रोजगार के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए हम तैयार हैं। यह प्रयास हमारी अर्थव्यवस्था को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।’