भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद इस बात के चर्चे शुरू हो गए थे कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव? इस सवाल के जब लोग सवाल तलाश रहे थे, 14 दिसम्बर 2023 को ऑफिसर्स टाइम्स ने एक खबर जारी की थी जिसमें भजनलाल शर्मा से आईएएस आलोक गुप्ता (IAS Alok Gupta) की एक रात्रीकालीन मीटिंग का जिक्र किया गया था। इसी मीटिंग में आईएएस आलोक गुप्ता का प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री बनना तय हो गया था, लेकिन चर्चा इतनी तेजी से मीडिया में फैली की आनन-फानन में सरकार ने अस्थाई तौर पर आईएएस टी. रविकांत को प्रमुख सचिव का जिम्मा सौंप पर सभी मीडिया लीक्स पर विराम लगा दिया था। अब देर रात एक ताजा आदेश में वरिष्ठ आईएएस आलोक गुप्ता को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आलोक अब तक प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग के पद को संभाल रहे थे।
कौन हैं IAS Alok Gupta?
राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस आलोक गुप्ता ( IAS Alok Gupta ) 1996 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से अलवर से ताल्लुक रखते हैं। आईएएस आलोक 1992 बैच में आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने पहुंचे। कम्युनिकेशन एंड रडार इंजीनियरिंग में उन्होंने आईआईटी दिल्ली से अपनी एमटेक पूरी की और साथ – साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी करते रहे। 1996 बैच में IAS चुने गए, तो अगस्त 1998 में पहली पोस्टिंग मिली। तब से लेकर अब तक कई महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई।