दावोस/लखनऊ। स्विट्जरलैण्ड के दावोस में आयोजित की जा रही World Economic Forum 2024 की वार्षिक बैठक में भाग लेने भारत से वरिष्ठ IAS – I व अन्य अधिकारियों का दल दावोस पहुंच गया है। इस दल में उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस मनोज कुमार सिंह, एपीसी और आईआईडीसी सचिव, मुख्यमंत्री अमित सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। भारत की ओर से दावोस की इस बैठक में तीन केन्द्रीय मंत्री भी शामिल हो रहे हैं, जिनमें स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पूरी के साथ महराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल हो रहे हैं।
भारत की ओर से कई बड़े प्रोफाइल शामिल हो रहे हैं, जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना से भी मंत्री शामिल हैं। इनके अलावा गौतम अडानी, संजीव बजाज, कुमार मंगलम बिडला, एन. चंद्रशेखरन, नादिर गोदरेज, सज्जन जिंदल, रोशरी नाडर मल्होत्रा, नंदन नीलेकणी रिशद प्रेमजी ओर सुमंत सिनहा सहित कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी भाग लेने पहुंच रहे हैं।
15 से 19 जनवरी तक आयोजित हो रही इस बैठक में हमारे अधिकारी शामिल होंगे। बैठक रीबिल्डिंग ट्रस्ट थीम के तहत बुलाई गई है, जो 200 से अधिक सेशंस के लाइवस्ट्रीम के आज जनता के लिए भी उपलब्ध होगी। दावोस में आयोजित की जा रही इस बैठक में 100 देशों के प्रतिनिधिमण्डल शामिल होंगे। सभी राष्ट्रों के प्रतिनिधित्व के साथ सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों और फोरम के 1000 साझेदार कंपनियों के साथ प्रतिष्ठि नागरिक, विशेषज्ञ, युवा चेंजमेकर्स, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और मीडिया जगत की हस्तियां शामिल हो रही हैं।
इस बैठक मे 40 देशों के वित्त मंत्री, 15 केन्द्रीय बैंकों के गवर्नर, विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो इवेला के साथ 30 से ज्यादा देशों के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री भी शामिल हो रहे हैं।