राजस्थान में भजनलाल सरकार का महीनाभर निकल जाने के बाद अब भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार है। चार दिन पहले 72 आईएएस अधिकारियों के तबादलों में ज्यादातर जिलों के कलक्टर बदल दिए गए थे, अब आईपीएस अधिकारियों की सूची जारी होने और जिलों के एसपी बदले जाने की चर्चा है।
आईएएस अधिकारियों की दूसरी और आईपीएस अधिकारियों की पहली तबादला सूची सोमवार को जारी होने की सूचनाएं थीं, लेकिन कल देर रात तक कोई ऑर्डर जारी नहीं हुआ। अब इस लिस्ट के इंतजार के बीच यह भी सूचना है कि पुलिस महानिदेशक बदले जाने को लेकर सरकार अभी कोई कदम नहीं उठाएगी।
गौरतलब है कि डीजी होमगार्ड के तौर पर सेवाएं दे रहे आईपीएस उत्कल रंजन साहू (IPS Utkal Ranjan Sahoo) को सरकार ने पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। लेकिन सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार अब जून 2024 तक साहू को सरकार नहीं हिलाएगी। 30 जून 2024 को साहू सेवानिवृत्त हो जाएंगे, उसके बाद ही राजस्थान को नए पुलिस महानिदेशक मिलेंगे। आईपीएस उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के अधिकारी हैं और मूलत: उड़ीसा के रहने वाले हैं। जून 2020 में साहू डीजी रैंक में प्रमोट हुए थे। हाल ही 29 दिसम्बर को डीजीपी उमेश मिश्रा के अचानक वीआरएस लेने से सरकार ने साहू को पुलिस महानिदेशक का जिम्मा सौंप दिया।