उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी और भारतीय लोक कला मंडल की ओर से दो दिवसीय पद्मश्री देवीलाल सामर को समर्पित आयोजन में 9 दिसंबर 2023, शनिवार को कला मंडल सभागार, उदयपुर में संचालिका-सरस्वती सभा निर्णयानुसार राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा, वर्तमान अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, प्रख्यात आलोचक डॉ. जीवन सिंह, प्रो. के. के. शर्मा, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, बाल अकादमी सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा, लोक कला मंडल निदेशक डॉ. लईक हुसैन, अकादमी सरस्वती सभा सदस्य किशन दाधीच, डॉ. मंजु चतुर्वेदी, प्रो. हेमेंद्र चंडालिया, अकादमी के जयप्रकाश भटनागर, डॉ. प्रकाश नेभनानी, रामदयाल मेहरा ने अकादमी के चार पुरस्कार भी प्रदान किए।
अकादमी के वर्ष 2023-24 के विजयसिंह पथिक साहित्यिक एवं रचनात्मक पत्रकारिता पुरस्कार से ‘कथादेश’ के संपादक हरिनारायण, नई दिल्ली को, प्रभा खेतान प्रवासी रचनाकार पुरस्कार से ‘हीर हम्मो’ उपन्यास के रचयिता नीदरलैंड प्रवासी रामा तक्षक को, आलमशाह खान अनुवाद पुरस्कार जयपुर निवासी ‘बंद खिड़कियां’ कृति की अनुवादक एस. भाग्यम शर्मा को एवं मरुधर मृदुल युवा पुरस्कार उदयपुर के ‘हथेलियों में उगते गुलाब’ के कवि दर्पण चंडालिया को दिया गया। उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कारों के तहत 31-31 हजार रुपये की राशि, प्रतीक चिह्न, सम्मान पत्र प्रदान किया जाता है।