दिल्ली। भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के 1992 बैच के अधिकारी राजीव धनकड़ को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) में बतौर निदेशक (परियोजना एवं योजना) के तौर पर अब धनकड़ सेवाएं देंगे। धनकड़ ने पद्भार संभाल लिया है।
भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राजीव धनकड़ आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग कर चुके हैं। उन्होंने अपना एमटेक आईआईटी दिल्ली से किया और भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा से जुडेÞ। भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा से जुड़ने के बाद धनकड़ कई अहम पदों पर जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं और काबिल अफसर के तौर पर पहचाने जाते हैं। भारतीय रेलवे में रहते अजमेर डिविजन में डीआरएम रहते उन्होंने उदयपुर-हिम्मत नगर रेलवे खंड चालू करवाया था। उन्होंने साहिबाबाद-गाजियाबाद -दुहाई प्राथमिकता खंड के लिए एनसीआरटीसी में मुख्य परियोजना प्रबंधक के तौर पर भी काबिले-तारीफ काम किया। धनकड़ जम्मू-उधमपुर रेल लिंक परियोजना को शुरू करने वाले अधिकारियों में भी शुमार हैं।
धनकड़ भारतीय रेलवे में काबिल अफसरों की फेहरिस्त में खास पहचान तो रखते ही हैं, पढ़ने-लिखने के भी शौकीन हैं। उन्होंने अपनी सेवाओं के दौरान ही शैक्षणिक योग्यताओं को भी लगातार बढ़ाया। धनकड़ ने एमडीआई, गुरुग्राम से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री भी हासिल की है।