मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के काबिल अधिकारी और डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा को केबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने वर्तमान पद पर अगले आदेशों तक एक्सटेंशन दे दिया है। मक्कर संक्रांति के दिन यानी 15 जनवरी से डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा का यह आदेश लागू माना जाएगा। ऑफिशियली डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा का यह कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया है, लेकिन एक वर्ष पूरा होने या इस बीच कोई अन्य आदेश आने तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।
गौरतलब है कि जनवरी 2020 में डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर तीस वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था। यह कार्यकाल 14 जनवरी को यानी कल पूरा हो जाएगा।डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा को 2020 में विरल आचार्य की जगह डिप्टी गवर्नर बनाया गया था। उस दौर में विरल आचार्य ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही जुलाई 2019 में पद छोड़ दिया था।
डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा वित्त जगत का जाना-माना चेहरा हैं। भारतीय रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर बनने से पहले डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा मॉनिट्री पॉलिसी के प्रभारी कार्यकारी निदेशक थे। साथ ही मौद्रिक नीति समिति के सदस्य के तौर पर भी सेवाएं दे रहे थे।