जयपुर। राजस्थान सरकार के वृक्षारोपण अभियान को गति देते हुए निजी क्षेत्र की कंपनियां भी बराबर कंधे से कंधा मिलाकर सपोर्ट कर रही हैं। शहर की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी रियासत इंफ्रा की ओर से एक लाख वृक्षारोपण जयपुर में किया जा रहा है। इस वृक्षारोपण के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण और जयपुर नगर निगम ने स्थान चिन्हित करवाकर रियासत की 500 से ज्यादा वॉलेंटियर्स की टीम के साथ वृक्षारोपण किया।
इस वृक्षारोपण अभियान के तहत रेलावता स्थित एसटीपी प्लांट और डेलावास स्थित एसटीपी प्लांट का चयन विभागों के द्वारा किया गया जिसमें, वृक्षारोपण किया गया। गौरतलब है कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉसिबलिटी के तहत निजी क्षेत्र सामाजिक विकास में योगदान देता रहा है। इसी क्रम में रियासत इंफ्रा की ओर से सीएसआर में इस बार वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी गई। इधर राजस्थान सरकार भी वृक्षारोपण के सघन अभियान चला रही है और वृक्षारोपण के जरिए पर्यावरण सुरक्षा एवं संतुलत के तमाम प्रयास जारी हैं। रियासत इंफ्रा इससे पहले भी ऐसे वृक्षारोपण के बडेÞ अभयान चला चुका है, जिसके चलते कंपनी विश्व रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज करवा चुकी है।
रियासत इंफ्रा के प्रबंध निदेशक सुमेर सिंह सैनी ने वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कंपनी व्यवसायिक ग्रोथ के साथ सामाजिक सरोकारों पर भी भरपूर फोकस करती रही है। इस वर्ष राजस्थान सरकार का वृक्षारोपण को लेकर सघन अभियान चलाया गया है, तो इससे बेहतर पर्यावरण संरक्षण के प्रयास और क्या हो सकते हैं। इसलिए हमारी पूरी टीम ने एक लाख पौधों की जिम्मेदारी ली और वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान करने का सक्षम प्रयास किया।