नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ विदेश मंत्रालय के एक दल ने रूस के डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव और उनके साथ भारत आए दल से कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच हुई इस द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त, व्यापार, ऊर्जा, नागरिक उड्डयन, कनेक्टिविटी और परमाणु मसलों पर प्रगति को लेकर दोनों देशों के बीच सार्थक चर्चा हुई। इस बैठक में दोनों देशों के मध्य अवसरों की खोज, विभिन्न आयामों में सहयोग को संतुलित करने और उसे टिकाऊ बनाने पर चर्चा की। ईएईयू-भारत एफटीएफ वार्ताकारों की भी इस मुलाकात के बाद बैठक होने की उम्मीद बन गई है। भूमि और समुद्री गलियारों में दोनों देशों के बीच संयुक्त कनेक्टिविटी से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने प्रस्तावित हैं। इस मुलाकात में परमाणु ऊर्जा, दवाइयां, फार्मासुटिकल पदार्थ और चिकित्सा उपकरणों से जुड़े विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।