नई दिल्ली ब्यूरो। केन्द्रीय मंत्रीमण्डल ने सूरत को बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्रीय मंत्रीमण्डल की ओर से सूरत हवाईअड्डे (Surat Airport) को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (International Airport) घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इस एक मंजूरी से सूरत की तस्वीर बदलने में बड़ी भूमिका होगी। अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित होने से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाओं में बढ़ोतरी, सूरत के कारोबार में बढ़ोतरी, अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी और सूरत के समग्र विकास में यह कदम बेहद कारगर साबित होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक सूरत हवाईअड्डा न केवल अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रवेश द्वार बनेगा, बल्कि हीरा और कपड़ा उद्योग के लिए आयात-निर्यात में भी अहम योगदान देगा।