सत्ताधारी पार्टी क्या चाहती है? क्या सोचती है? क्या और क्यों रिएक्ट करती है? लगभग सभी ब्यूरोक्रेट्स ऐसे सवालों के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को संभालने और लॉ एण्ड ऑर्डर को मेंटेन करने के सभी प्रयास करते हैं। एक दुधारी तलवार से अधिकारियों को कई बार गुजरना पड़ता है, जिसमें एक तरफ सरकार की पॉलिटिकल मंशाएं होती हैं, तो दूसरी तरफ अधिकारी की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का दबाव। अब नए साल में मात्र दस दिन बाकी हैं। यह माना जा रहा है कि अगले दो सप्ताह राजस्थान में मंत्रीमण्डल के गठन और प्रशासनिक अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों के लिहाज से बेहद महत्त्वपूर्ण हैं।
लेकिन जैसे-जैसे दिन निकल रहे हैं गलियारों में एक अजीब खामोशी सी बढ़ रही है। IAS और IPS अधिकारी अपने साथियों में गुपचुप चर्चाएं तो कर रहे हैं लेकिन इस बार किसी का नाम आगे न आ जाए, इससे बच भी रहे हैं। पहले जहां मीडिया में नाम आने से चर्चा में आना और नजरों में बने रहते हुए नई जिम्मेदारियों तक पहुंचना सरल था, इस सरकार में उसे इस लिहाज से मुश्किल माना जा रहा है। इस बात के भी चर्चे भीतर ही भीतर तेज हैं कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आईएएस आलोक गुप्ता ही फाइनल थे, ऑर्डर जारी होता लेकिन अचानक मीडिया में उनके नाम की चर्चा तेज हो गई और आईएएस टी रविकांत के ऑर्डर जारी कर दिए गए। हालांकि आईएएस टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाए जाने से भाजपा प्रयोगधर्मी होने और साफ छवि के अधिकारियों को आगे लाने का मैसेज दे चुकी है।
इधर पुलिस मुख्यालय में भी कौन बनेगा नया DGP? पर सुगबुगाहट तेज है। लेकिन पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा का जाना तय माना जा रहा है। जाने से पहले मिश्रा आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की सूची साइन कर चुके हैं। इसके अनुसार 1 जनवरी को कार्मिक विभाग के आदेश जारी होंगे जिसमें 1999 बैच के चार आईपीएस सत्यप्रिया सिंह, आईपीएस रूपिंदर सिंह, आईपीएस भूपेन्द्र साहू और आईपीएस बीएल मीणा को आईजी से एडीजी प्रमोशन मिलने जा रहा है।
डीआईजी से आईजी बनने जा रहे अधिकारियों में आईपीएस अंशुमन भौमिया, आईपीएस डॉन के जॉस, आईपीएस राहुल प्रकाश, आईपीएस हेमंत कुमार शर्मा और आईपीएस अनिल टांक शामिल हैं। इनके अलावा 9 एसपी ऐसे हैं जो डीआईजी बनने जा रहे हैं। इनमें 2010 बैच के आईपीएस पारिस देशमुख, आईपीएस गगनदीप सिंगला, आईपीएस विकास शर्मा, आईपीएस डॉ. राजीव पचार, आईपीएस विनीत राठौड़, आईपीएस मनीष अग्रवाल, आईपीएस योगेश दाधीच, आईपीएस मनोज कुमार और आईपीएस राजेन्द्र कुमार शामिल हैं।