राजस्थान काडर के अनस्टॉपेबल आईएएस नवीन जैन (IAS Naveen Jain) अपने काम और जुनून के लिए जाने जाते हैं। बैक-टू-बैक मीटिंग्स, बदलाव के लिए प्रयासों में जुटे रहना, आखरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुचाना और जिस लाभ का वह असल हकदार उसे लाभांवित करवाना, आईएएस नवीन जैन के तूफानी कामकाज के तौर-तरीकों में शामिल है।
2001 बैच के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में आए आईएएस नवीन जैन (IAS Naveen Jain) चाहते तो जमा-जमाया अपना पारिवारिक बिजनस संभाल सकते थे, लेकिन उन्होंने ब्यूरोक्रेसी का रास्ता चुना। बीते 24 सालों में 20 से ज्यादा पदों पर रहे। जहां रहे वहां किया हुआ काम, उनके पीछे से हमेशा याद किया जाता है।
राजस्थान के शिक्षा सचिव के तौर पर उन्होंने बीते 9 महीने में जो काम किया, उसे हमेशा याद किया जाएगा। बतौर शिक्षा सचिव आईएएस नवीन जैन उन चुनिंदा अधिकारियों में शामिल रहे, जिन्हें विभाग के अंतिम छोर पर कर्मचारी हो विद्यार्थी जानता था। दूरस्त क्षेत्रों, ग्रामीण इलाकों और सुविधाओं के अभाव वाले क्षेत्रों में स्कूल या स्कूल शिक्षा से जुड़ा हर कोई यह जानता था कि राजस्थान के शासन सचिवालय में कोई एक अधिकारी है, जो उनकी बात समझता है। एक अधिकारी है जो सचिवालय के गलियारों से ज्यादा आखरी छोर पर बैठे उस व्यक्ति के न्याय के साथ खड़ा है।
आईएएस नवीन जैन के जीवन के हर छोटे-बड़े पहलू पर हमने उनसे बातचीत की। उनकी निजी जिंदगी, दोस्त, रिश्ते, परिवार, काम, जिद्द और जुनून, सरकार और जनता समेत विभिन्न विषयों पर नवीन जैन खुलकर बोले। ऑफिसर्स टाइम्स के सम्पादक प्रवीण जाखड़ के साथ जीवन के सभी पक्षों पर खुलकर हुई बातचीत के चुनिंदा अंश…