जयपुर। बीते एक सप्ताह में राजस्थान सियासत और सरजमी पर जितनी हलचल हुई है उतनी बीते एक साल में भी नहीं देखने को मिली। एक और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कश्मकश चल रही है, तो दूसरी और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ( Sukhdev Singh Gogamedi ) के हत्यारों की तलाश। लेकिन इन्हीं के बीच बाजी मारी आईपीएस एम.एन. दिनेश ( IPS MN Dinesh ) की टीम ने।
आईपीएस एम.एन. दिनेश ( IPS MN Dinesh ) की जिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए शूटर्स को पकड़ने का काम किया उनमें पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, सुनील जांगिड़, मनीष शर्मा और कांस्टेबल महेश शामिल थे।
इस टीम ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की मदद से शूटर्स को गिरफ्तार किया और सलाखों के पीछे पहुंचाया।