जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री की घोषणा के कुछ ही घंटों में ब्यूरोक्रेसी की बड़ी हलचल सामने आने लगी है। दिन में जहां भजनलाल शर्मा से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुलाकात कर रहे हैं, वहीं रात में IAS और IPS उचित पोस्टिंग के लिए मिल रहे हैं।
इन्हीं रात्रिकालीन मीटिंग में से एक IAS Alok Gupta की मीटिंग भी हुई है जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं की मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर आईएएस आलोक गुप्ता ( IAS Alok Gupta ) सेवाएं दे सकते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की जितनी संभावना आईएएस आलोक गुप्ता ( IAS Alok Gupta ) की मानी जा रही है, उतनी ही आलोक गुप्ता के सीनियर और 1994 बैच के आईएएस नरेश पाल गंगवार ( IAS Naresh Pal Gangwar ) की भी अंदरखाने चर्चा है। हालांकि शुक्रवार को मुख्यमंत्री की शपथ के बाद सारी बातों से पर्दा उठेगा, लेकिन पूर्वी राजस्थान के आईएएस आलोक गुप्ता और मूलत: नैनीताल के नरेश पाल गंगवार में से एक का प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है।
कौन हैं IAS Naresh Pal Gangwar
राजस्थान काडर में 1994 बैच में चयनित हुए आईएएस नरेश पाल गंगवार ( IAS Naresh Pal Gangwar ) राजस्थान समेत केन्द्र में कुल 33 अलग-अलग पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में अतिरिक्त सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। राजस्थान में अब तक उद्योग, कृषि, ऊर्जा, स्कूल शिक्षा समेत कई महत्त्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दे चुके हैं।
आईएएस नरेश पाल गंगवार ( IAS Naresh Pal Gangwar ) भी इंजीनियरिंग से सिविल सेवाओं में आए हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया और फिर कम्युनिकेशन एंड रडार इंजीनियरिंग में एमटेक किया। नरेश पाल गंगवार अर्थशास्त्र में भी पीजी कर चुके हैं और अपने कामकाज के अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
कौन हैं IAS Alok Gupta
राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस आलोक गुप्ता ( IAS Alok Gupta ) 1996 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से अलवर से ताल्लुक रखते हैं और फिलहाल प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग एवं जनजाति श्रेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
आईएएस आलोक 1992 बैच में आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने पहुंचे। कम्युनिकेशन एंड रडार इंजीनियरिंग में उन्होंने आईआईटी दिल्ली से अपनी एमटेक पूरी की और साथ – साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी करते रहे। 1996 बैच में IAS चुने गए, तो अगस्त 1998 में पहली पोस्टिंग मिली। तब से लेकर अब तक कई महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई। अब मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव बनने की दौड़ में सबसे आगे आ गए हैं।
– प्रवीण जाखड़