जयपुर। जनसुनवाई अक्सर नेताओं के द्वार ही देखी जाती है, लेकिन जब पुलिस जनता के द्वारे जाकर जनसुनवाई करने लगे, तो कमाल का प्रयास जरूर कहलाएगा। ऐसा ही हुआ, जब जयपुर पुलिस कमिशनर बीजू जॉर्ज जोसफ (IPS Biju George Joseph) ने जनसुवाई का नवाचार किया। जयपुर आयुक्तालय के अंतर्गत शिप्रा पथ थाने में कमिशनर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जनसुवाई कार्यक्रम रखा जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद्र विश्नोई, डीसीपी साउथ योगेश गोयल, एसीपी अभिषेक शिवहरे और संबंधित थानों के एसएचओ उपस्थित रहे। इस दौरान सोडाला, मानसरोवर, चाकसू व वृतों से संबंधित क्षेत्र के परिवादियों ने अपनी समस्याएं पुलिस आयुक्त को बताकर समाधान पाया।
पुलिस कमिशनर द्वारा जनसुवाई के इस मौके पर साइबर फ्रॉड, धोखाधड़ी, अतिक्रमण, मादक पदार्थों के सेवन, जमीन पर अवैध कब्जा, जमीन के डबल पट्टे, धमकी, मुकदमे, अवैध शराब की बिक्री, क्षेत्र के हॉस्टल्स में रहने वाले छात्रों द्वारा असामाजिक कार्यों की शिकायतें मिली। कमिशनर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आसपास के क्षेत्रों में संचालित हॉस्टल्स में रहने वालों का वेरिफिकेशन करवाने, क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, परिवादियों की समस्याओं की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन समस्याओं को सुना गया, उनका मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी कमिशनर ने दिए। इस जनसुनवाई में सैंकड़ों की संख्या में न्याय के लिए पीडि़त पहुंचे और हाथों-हाथ समाधान पाया।
इधर जनता ने भी पुलिस कमिशनर और जनसुनवाई में शामिल आईपीएस, आरपीएस और थानाधिकारी द्वारा किए गए सहयोग का आभार जताया। इस अनूठी जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस कमिशनर बीजू जॉर्ज जोसफ (IPS Biju George Joseph) ने कहा कि, ‘परिवादियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के जल्द ही सप्ताह में एक दिन सभी वृत क्षेत्रों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले के एक-एक वृत्त क्षेत्र में जनसुनवाई की योजना है ताकि संपूर्ण जिला एक माह में कवर हो जाए और आमजन को तुरंत राहत मिले।’