चंडीगढ़। जयपुर के कलाकारों ने देशभर में अपना कला, संस्कृति, रंगमंच और अभिनय से लोहा मनवाया है। कलाकारों के इसी सम्मान के क्रम में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित किये जा रहे 13वें चंडीगढ़ शिल्प मेले के उदघाटन के अवसर पर शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल और यूटी के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित द्वारा जयपुर तमाशा के विख्यात कलाकार वासुदेव भट्ट को लोक कला साधक लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया गया।
चंढीगढ़ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सम्मान स्वरूप पं. वासुदेव भट्ट को शाल, स्मृति चिन्ह और ढाई लाख रुपये नकद प्रदान किये गए। इस अवसर पर लोक नाट्य तमाशा के ऊपर Dr Saurabh Bhatt द्वारा लिखित पुस्तक जयपुर का ‘लोक नाट्य तमाशा – उदभव, विकास एवं आधुनिक परिवर्तित स्वरूप’ का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर निदेशक फुरकान खान, IAS Nitin Kumar, हरि कालीकट- सचिव कला एवं संस्कृति -चंडीगढ़, एवम निदेशक कला एवं संस्कृति चंडीगढ़ सौरभ कुमार सरीखे अतिथि भी उपस्थित रहे।