हैदराबाद। देशभर से आईपीएस के लिए चयनित युवा अधिकारियों का प्रशिक्षण बैच हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रोबेशनर्स को भी सम्मानित किया गया। इनमें गुजरात के आईपीएस वैद्य वलय अंकित कुमार ( IPS Vaidya Valay Ankitkumar ) को अनुकरणीय आचरण के लिए उपराष्ट्रपति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
आईपीएस वैद्य वलय अंकित कुमार ( IPS Vaidya Valay Ankitkumar ) 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में बैठे और 116वीं रैंक के साथ भारतीय पुलिस सेवाओं का हिस्सा बने। अब प्रशिक्षण के बाद वैद्य वलय अंकित कुमार काडर लौटकर सेवाएं देंगे।