दिल्ली ब्यूरो। भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के प्रयासों के बीच विजन इंडिया 2047 की चर्चा तेज हो गई है। नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि विजन इंडिया 2047 का मसौदा फाइनल स्टेज पर है जिसे जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिलीज करेंगे। सुब्रह्मण्यम ने बताया कि यह विजन प्लान है जिस पर चलते हुए हमारी अर्थव्यवस्था 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर्स की हो जाएगी।
फिक्की द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि 2023 में नीति आयोग को टास्क के तौर पर 10 अलग-अलग सेक्टर्स के विजन को कंबाइन करके विकसित भारत 2047 का टास्क सौपा गया था, जिस पर हम अच्छा खासा काम कर चुके हैं। सुब्रह्मण्यम ने बताया कि हमारे देश में कॉलेज तक जो 4 करोड़ स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं, उनकी संख्या 8-9 करोड़ हो सकती है। सरकार भी चाहती है कि कॉलेज एनरोलमेंट रेट भी 27 प्रतिशत से बढक़र 50-60 प्रतिशत तक पहुंचे। इसके लिए हमें हजारों विश्वविद्यालयों की आवश्यकता होगी, जिसपर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में इस विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें बोस्टन और सेन फ्रॉसिस्को की तर्ज पर एजुकेशन सिटीज प्लान करनी होंगी, जिसके लिए आरएण्डडी की जा चुकी है। हमारे 13 लाख बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में जा रहे हैं, जिन्हें तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाकर यहीं शिक्षा की व्यवस्था मुहैया करवाई जा सकती है। सीईओ सुब्रह्मण्यम ने बताया कि हमारे देश की करीब आधी आबादी 29 साल से नीचे की है ऐसे में हमारी पास अगले 25 साल सबसे तेज ग्रोथ करने के हैं।