कहते हैं न वक्त बुरा हो, तो समय और साथी दोनों साथ छोड़ जाते हैं। कुछ खुद से कुछ सामने वालों से ऐसा हो ही जाता है कि समस्याएं गले आ पड़ती हैं। ऐसा वाक्या इन दिनों घटित हुआ है देश सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक बिजनेस कोच Vivek Bindra के साथ। विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी ( Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari ) का विवाद बड़ा रूप ले चुका है। यूट्यूब पर मोटीवेशनल स्पीकर Sandeep Maheshwari के 2 करोड़ 84 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और बिजनेस कोच Vivek Bindra के 2 करोड़ 14 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra के बीच हालांकि विवाद 12 दिन पहले 11 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर शुरू हुआ था, लेकिन अब पत्नी से मारपीट के मामले में एफआईआर के बाद मोटीवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किले और बढ़ती दिखाई दे रही हैं। शनिवार को एडीसीपी नोएडा ने आधिकारिक बयान में बताया कि विवेक बिंद्रा द्वारा पत्नी से मारपीट मामले में थाना सेक्टर 126, नोएडा क्षेत्राधिकार में मामला दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया के साथ पारिवारिक मामला उलझा
नोएडा पुलिस के अनुसार विवेक बिंद्रा और यानिका ( Yanika Bindra ) का विवाह पिछले ही महीने 6 नवम्बर को फरीदाबाद के होटल ललित मानगर में सम्पन्न हुआ था। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र के अनुसार यानिका बिंद्रा के भाई वैभव ने अपनी बहन के साथ उनके पति विवेक बिंद्रा द्वारा मारपीट की एफाईआर दर्ज करवाई गई है। विवेक बिंद्रा और यानिका बिंद्रा की शादी के करीब एक महीने बाद 8 दिसम्बर को सुबह तीन बजे अपनी मां प्रभा से बहस करते वक्त जब यानिका ने बीच-बचाव किया, तो विवेक बिंद्रा ने यानिका से मारपीट की।
पुलिस रिकॉर्ड में बताया जा रहा है कि Vivek Bindra नोएडा में सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजिडेंसी में रहते हैं। इधर यह भी जानकारी में आया है कि यह विवेक बिंद्रा की दूसरी शादी थी, लेकिन अभी तक पहली पत्नी गीतिका सबरवाल ( Gitika Sabarwal w/o Vivek Bindra ) से विवाद और तलाक का मामला फरीदाबाद न्यायालय में विचाराधीन है। पहली पत्नी से तलाक के बिना दूसरी पत्नी से विवाह सामने आने के बाद अब विवेक बिंद्रा के लिए कानूनी पेचीदगीयां निजी जीवन में भी बढ़ सकती हैं। बहरहाल विवेक के खिलाफ नोएडा पुलिस ने आईपीसी की 323, 341, 506 और अन्य धाराओं में दर्ज किया है। इस मामले में एक बार उनसे पूछताछ भी हो चुकी है।
क्या है संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा विवाद?
मोटीवेशनल स्पीकर Sandeep Maheshwari अपने स्टूडियो में लगातार मोटीवेशनल वीडियो बनाते हैं। इस शो में युवा भी शामिल होते हैं। हाल ही एक वीडियो शूट में 2 युवाओं ने डिजिटल एजुकेशन के नाम पर 50000 रुपए का कोर्स खरीदने में हुई धोखाधड़ी की बात कहीं थी। यह वीडियो ( Big Scam Exposed ) संदीप माहेश्वरी ने 11 दिसम्बर को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था। इसमें किसी कंपनी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन वीडियो रिलीज होते ही बिजनेस कोच विवेक बिंद्रा को लगा कि वीडियों में संदीप माहेश्वरी ने उन्हें टारगेट किया है। जिसके चलते विवेक बिंद्रा ने एक कम्यूनिटी पोस्ट संदीप माहेश्वरी को यह संबोधित करते हुए लिख दी आपने मुझे टारगेट किया है। जैसे ही विवेक बिंद्रा ने ऐसा लिखा सोशल मीडिया पर यह मामला बवाल बन गया। प्रत्युतर पर संदीप माहेश्वरी ने दो और वीडियो ( Stop Scam Business और #StopVivekBindra ) रिलीज कर दिए। इन वीडियो का जवाब न केवल Vivek Bindra ने दिया, बल्कि देशभर से विवेक बिंद्रा के आईबीसी बने युवाओं ने ट्विटर पर उनके साथ ठगी की बात करते हुए वीडियो और पोस्ट की बाढ़ ला दी।
विवाद में कूदे नेता, वकील और जनता
संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा ( Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra ) का यह विवाद इतना पेचीदा हो जाएगा विवेक बिंद्रा ने शायद ही सोचा था। जैसे ही विवाद ने तूल पकड़ा लोग Vivek Bindra के लल्लनटॉप पर दिए एक इंटरव्यू की क्लिप बड़े पैमाने पर साझा करने लगे। इस वीडियो में समाज के चारों वर्गों की तुलना करते हुए विवेक बिंद्रा ने शूद्र पर टिप्पणी कर दी, जिसको लेकर भारी नाराजगी का सामना विवेक बिंद्रा को करना पड़ा। इस विवाद मे गुजरात के वडग़ाम से विधायक और देश के चर्चित युवा नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mewani) समेत बड़ी तादाद में लोगों ने विवेक बिंद्रा को भला-बुरा कहा। विधायक जिग्नेश मेवाणी ने तो यहां तक कह डाला कि, ‘यह अपने आपको एक बिजनेस कोच होने का दावा करता है लेकिन इसे खुद इतिहास और सोशल सांइस में कोच की सख्त जरूरत है। वो चाहे तो मेरे पास आ सकते हैं, मैं उन्हें फ्री में कोचिंग दे दूंगा।’ ट्विटर पर इसी विवाद में वकील भी कूद पड़े। एड्वोकेट माधव प्रकाश समेत कई वकीलों ने ग्राहक हितों के संदर्भ में कानून और किस प्रकार के मामले विवेक बिंद्रा पर बन सकते हैं चर्चा की है, जिन्हें हजारों लोग देख रहे हैं।
विवेक बिंद्रा की डॉक्टरेट डिग्री पर भी विवाद गर्माया
इधर इस सारे विवाद का बवाल होने के बाद विवेक बिंद्रा की डॉक्टरेट डिग्री पर भी सवालिया निशान लोगों ने खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि विवेक बिंद्रा ने यह डॉक्टरेट डिग्री ओपन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फॉर कॉम्प्लीमेंट्री मेडिसिन, श्रीलंका से ली है। इंटरनेट पर दावे किए जा रहे हैं कि इस यूनिवर्सिटी से मात्र 3 लाख रुपए देकर मानद डॉक्टरेट डिग्री ली जा सकती है, लेकिन उसकी अध्ययन-अध्यापन के लिहाज से कोई वैलेडिटी नहीं है और यह फर्जी डिग्री है।
अब देखना यह होगा कि जिस तरह सोशल मीडिया पर सैंकड़ों, हजारों की संख्या में लोग विवेक बिंद्रा से पैसा वापस मांग रहे हैं, संदीप माहेश्वरी इसे 500 करोड़ से ज्यादा का स्कैम बता रहे हैं और कह रहे हैं कि एक लाख से ज्यादा लोगों के साथ ठगी हुई है इसका परिणाम क्या निकलेगा। यह विवाद कहां जाकर थमेगा और इस पूरे विवाद के बाद विवेक बिंद्रा के व्यापार को कितना नुकसान पहुंचने वाला है?