जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन के बाद IAS और IPS अफसरों के तबादले प्रस्तावित थे और मुख्य सचिव के साथ पुलिस महानिदेशक के भी बदलने के चर्चे थे, लेकिन इसी बीच पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा का VRS मंजूर कर लिया गया है। DGP Umesh Mishra के VRS के साथ ही वरिष्ठ IPS UR Sahu (आईपीएस उत्कल रंजन साहू) को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। फिलहाल आईपीएस यू.आर. साहू DG होमगार्ड के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
IPS Utkal Ranjan Sahu 1988 बैच के आईपीएस हैं। Utkal Ranjan Sahu जियोलॉजी में एम टेक करने के बाद भारतीय पुलिस सेवाओं में आये। मूल रूप से उड़ीसा से ताल्लुक रखने वाले उत्कल्ल रंजन साहू राजस्थान में 24 अलग अलग पदों पर सेवाओं का अनुभव ले चुके हैं। उन्हें 2005 में पुलिस पदक और 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।