नई दिल्ली ब्यूरो। उत्तर प्रदेश काडर के युवा आईएएस कुलदीप मीणा ( IAS Kuldeep Meena ) को जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया है। कुलदीप मीणा 2018 बैच के आईएएस हैं और मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं।
दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा यह सम्मान आईएएस कुलदीप मीणा को सौंपा गया है। उत्तर प्रदेश काडर को में अपनी मेहनत, ईमानदारी और जज्बे के लिए नाम कमा रहे आईएएस कुलदीप मीणा फिलहाल गोरखपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। इस पद पर रहते कुलदीप ने मुख्यमंत्री के कई ड्रीम प्रोजेक्ट पर शानदार काम किया है। उनके इन्हीं कामकाजों को लगातार सराहना मिली है।
कौन हैं IAS Kuldeep Meena
आईएएस कुलदीप मीणा ने सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सूरत से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक करने के बाद IIM Calcutta से 2011-2013 बैच में अपना एमबीए पूरा किया। इंजीनियरिंग के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। कुलदीप की पहली नौकरी फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में की। इसके बाद नवंबर 2015 में ही RBI में बतौर मैनेजर सेवाएं दी। आरबीआई में करीब 22 महीने की सेवाओं के बाद दिसंबर 2017 में IPS बने। IPS बनने के बाद भी मिशन UPSC छोड़ा नहीं और अगले ही साल 2018 बैच में चयनित होकर आईएएस बने।
अपने बैच में 192 रैंक के साथ आईएएस बने कुलदीप की बड़ी बहन अंजली अजीत जोरवाल राजस्थान में आरपीएस अधिकारी हैं। पुलिस उपाधीक्षक बड़ी बहन से प्रेरणा लेकर छोटे भाई कुलदीप मीणा ने सिविल सर्विसेज का रुख किया। कुलदीप साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कुलदीप के पिताजी शिक्षा विभाग में पीटीआई रहे हैं।