जयपुर। राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी जल्द बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। लेकिन ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल से पहले मुख्य सचिव कौन बनेगा यह बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।
काडर के अधिकारियों की जिम्मेदारियों और वरिष्ठता के क्रम में टॉप 6 को देखें, तो फिलहाल आईएएस उषा शर्मा ( IAS Usha Sharma) मुख्य सचिव के पद पर हैं। 1988 बैच के आईएएस सुबोध अग्रवाल ( IAS Subodh Agarwal ) एसीएस जल संसाधन, 1989 बैच के आईएएस वी. श्रीनिवास ( IAS V Srinivas ) दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स में सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। 1989 बैच की ही आईएएस शुभ्रा सिंह ( IAS Shubhra Singh ) एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायती राज के पद पर सेवाएं दे रही हैं। 1989 बैच के ही आईएएस राजेश्वर सिंह ( IAS Rajeshwar Singh ) फिलहाल रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमेन के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही साथ इसी बैच के रोहित कुमार सिंह (IAS Rohit Kumar Singh ) जो फिलहाल उपभोक्ता मामलात विभाग के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में भी बतौर एसीएस सेवाएं दे रहे हैं शामिल हैं।
उपरोक्त सभी आधा दर्जन अधिकारियों के प्रोफाइल, बैच, जिम्मेदारियां, राजस्थान के राजनीतिक समीकरण और वर्तमान समग्र परिस्थितियों के लिहाज से इस बात की प्रबल संभावना है कि आईएएस शुभ्रा सिंह या आईएएस राजेश्वर सिंह में से कोई एक राजस्थान का अगला मुख्य सचिव बनने जा रहे हैं।