जयपुर। राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रशासनिक टीम बननी शुरू हो गई है। आज जारी एक आदेश के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव (RAS Yogesh Kumar Shrivastava) को मुख्यमंत्री भजनलाल का ओएसडी बनाया गया है।
योगेश कुमार श्रीवास्तव राजस्थान में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर कामकाज का अनुभव ले चुके हैं। श्रीवास्तव तब चर्चा में आए जब उन्हें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला का डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। अब मुख्यमंत्री के पास ओएसडी के तौर पर इनकी नियुक्ति के पीछे दिल्ली से कंट्रोल और गवर्नमेंट मैनेजमेंट की ओर इशारा कर रहा है। ओम बिडला के पास सेवाओं से पहले श्रीवास्तव राजभवन में राज्यपाल के डिप्टी सेक्रेटरी भी रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के विशेष सहायक, रीको में ओएसडी, राजस्थान लाइवलीहुड डेवल्पमेंट बोर्ड अध्यक्ष के निजी सचिव भी रह चुके हैं।
आरएएस अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव (RAS Yogesh Kumar Shrivastava) का अनुभव, पार्टी में संपर्क, धौलपुर का होना और भाजपा नेताओं से ऊठबैठ इस पद तक पहुंचाने में सहायक रहे हैं। आरएएस श्रीवास्तव को 2019 में स्टेट मैरिट अवॉर्ड भी राजस्थान सरकार की ओर से मिल चुका है।